सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी, अब उद्घाटन की तिथि का इंतजार
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी, अब उद्घाटन की तिथि का इंतजार
– अस्पताल परिसर की साफ-सफाई हो रही है, पहले चरण में ओपीडी होगा शुरू
वरीय संवाददाता, भागलपुरजेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. अस्पताल तैयार करने वाली एजेंसियों से हैंडओवर की प्रक्रिया आठ जुलाई को पूरी हो गयी. इस समय अस्पताल परिसर के साफ-सफाई का काम अपने अंतिम चरण में है. स्वास्थ्य विभाग पटना मुख्यालय द्वारा तय तिथि पर अस्पताल को मरीजों के इलाज के लिए खोल दिया जायेगा. हालांकि मुख्यालय की ओर से जुलाई में उद्घाटन का निर्देश जून में ही दिया गया था.
अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार ने बताया कि पहले चरण में ओपीडी सेवा की शुरुआत होगी. यहां पर कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरो सर्जरी समेत नेफ्रोलॉजी विभाग से जुड़े मरीजों का इलाज होगा. अब तक चारों विभाग के नौ डॉक्टरों ने योगदान दे दिया है. अस्पताल के संचालन को लेकर रोजाना खर्च की मांग पटना मुख्यालय से की गयी है. इसके लिए विभाग को पत्र लिखा गया है. रोजाना अस्पताल के संचालन के लिए जेनरेटर के डीजल, एक्सरे प्लेट समेत अन्य कई संसाधनों की जरूरत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है