आज से शुरू होगा परिवार नियोजन पखवाड़ा

आज से शुरू होगा परिवार नियोजन पखवाड़ा

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 9:41 PM

भागलपुर . जिले में गुरुवार से परिवार नियोजन पखवाड़ा की शुरुआत होगी. 31 जुलाई तक जनसंख्या को कम करने के लिए कई अभियान चलाये जायेंगे. जिले में दंपती के बीच परिवार नियोजन किट का वितरण होगा. वहीं महिलाओं का बंध्याकरण व पुरुषों की नसबंदी की जायेगी. ———— बहाली के नाम पर 300 लोगों से लिये पैसे लौटाये भागलपुर . सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफाईकर्मियों की बहाली के नाम पर पैसे की वसूली मामले की जांच बुधवार से शुरू हुई. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने जांच कमेटी के साथ बैठक की. वहीं हरिओम एजेंसी के संचालक संजीव सिंह को बुलाकर पूछताछ की गयी. संचालक ने बताया कि वह जरूरी काम से बाहर गये थे. हमारे स्टाफ से गलती हो गयी है. अब भविष्य में ऐसी गलती नहीं होगी. जांच टीम ने जिन लोगों से नौकरी के नाम पर पैसे लिये गये हैं, उन्हें पैसे लौटाने को कहा. संचालक ने 300 लोगों को पैसे लौटाने की सूचना देते हुए इनके नाम व मोबाइल नंबर सौंपे. ———————– एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड जांच एजेंसी को चेतावनी भागलपुर . मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने एमआरआइ जांच व ओपीडी में अल्ट्रासाउंड जांच बंद होने को लेकर एजेंसी संचालक सुजीत कुमार को चेतावनी दी है. संचालक को लिखित रूप से कहा गया कि आये दिन आपका सिस्टम बंद हो जाता है. इससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. एजेंसी को व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया, नहीं तो दूसरी एजेंसी के चयन की बात कही गयी. ——————- एमपी अजय मंडल के नोडल की नियुक्ति भागलपुर . सांसद अजय कुमार मंडल ने एम्स की तर्ज पर मायागंज अस्पताल में सांसद के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की मांग की. इस पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने मेडिसिन विभाग के डॉ राजकमल चौधरी को नोडल पदाधिकारी बनाया. वहीं उनका सहायक अस्पताल मनैजर सुनील कुमार बने. ————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version