बायो मेडिकल वेस्ट उठाव करने वाली एजेंसी वसूल रही अधिक राशि
बायो मेडिकल वेस्ट उठाव करने वाली एजेंसी वसूल रही अधिक राशि
– डीएम से मिलकर इंडियन डेंटल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने की शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर इंडियन डेंटल एसोसिएशन अंग प्रदेश भागलपुर के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को डीएम से मिलकर बायो मेडिकल वेस्ट के उठाव के लिए एजेंसी द्वारा अधिक राशि लेने की शिकायत की. दंत चिकित्सकों ने डीएम को बताया कि सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट एजेंसी की ओर से क्लिनिक से बायो मेडिकल वेस्ट का निष्पादन होता है. इसके लिए कई दंत चिकित्सकों से हर माह 1610 रुपये, तो किसी से 1810 रुपये लिये जा रहे हैं. यह रेट 36 किलोग्राम प्रतिमाह के हिसाब से है, लेकिन दंत चिकित्सकों के क्निलिक से जो वेस्ट दिया जाता है, उसका वजन प्रतिमाह अधिकतम एक से डेढ़ किलोग्राम होता है, लेकिन एजेंसी पूरे महीने का 36 किलोग्राम के हिसाब से चार्ज कर रही है. शिकायत सुनने के बाद डीएम ने कहा कि एजेंसी से रिपोर्ट लेंगे. डीएम ने दंत चिकित्सकों से कहा कि आपलोग स्टेट हेल्थ सोसाइटी को भी पत्र लिखकर मांग करें कि मिनिमम चार्जेस क्या है. वजन के हिसाब से रेट क्या है. डॉक्टरों ने एजेंसी द्वारा बार कोडिंग सिस्टम पर सात हजार रुपये लेने की भी शिकायत की. डीएम को बताया गया कि अग्निशमन विभाग द्वारा जांच के बाद यह नहीं बताया गया कि क्लिनिक में क्या कमी है. डीएम ने कहा कि अग्निशमन विभाग से जानकारी लेंगे कि 10 गुना 10 क्षेत्रफल वाले क्लिनिक के लिए नियमावली क्या है. प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के सचिव डॉ शुभांकर कुमार सिंह, अध्यक्ष डॉ संजय कुमार, संस्थापक अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार, डॉ साकेत बिहारी शरण, डाॅ सनातन, डॉ शुभम समेत अन्य चिकित्सक थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है