मायागंज अस्पताल में मरीजों से पैसे की वसूली मामले की जांच शुरू
मरीजों से पैसे की वसूली मामले की होगी जांच
मायागंज अस्पताल- हड्डी विभाग के मरीजों ने निरीक्षण के दौरान सांसद से की थी शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के हड्डी विभाग में शुक्रवार को सांसद अजय कुमार मंडल के निरीक्षण के दौरान कई मरीजों ने तीन से चार हजार रुपये पैसे की वसूली की शिकायत की थी. ऑपरेशन में लगने वाले रॉड व विभिन्न उपकरणों के लिए पैसे मांगने की बात की गयी थी. मामले को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने हड्डी विभाग के एचओडी डॉ मसीह आजम से आरोपों को लेकर पूछताछ की. उन्होंने एचओडी से कहा कि इस तरह की घटना पर राेक लगायें, आगे ऐसी शिकायत न मिले. एचओडी ने कहा कि ऐसा होना नहीं चाहिये. मामले की जांच कर लेते हैं. वहीं पूरी रिपोर्ट तैयार की जायेगी. आयुष्मान कार्ड अस्पताल में नहीं बनता है, पैसे लेने की बात गलत : अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि कई मरीजों ने आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर पैसे लेने की बात कही. जबकि अस्पताल में आयुष्मान कार्ड नहीं बनता है. गरीबों के लिए कार्ड सरकार जारी करती है. कार्डधारक मरीजों के इलाज में पैसे खर्च नहीं होते हैं. हड्डी विभाग के कई मरीजों के ऑपरेशन के लिए रॉड व दूसरे जरूरी उपकरण बाहर से खरीदे जाते हैं. इसी मामले पर मरीजों ने पैसे वसूली की बात कही थी. आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर पैसे वसूली की बात गलत है. अपनी बात से पलटे कई मरीज : इधर, अधीक्षक से मीटिंग के बाद हड्डी विभाग के एचओडी में मरीजों से पूछताछ की. सांसद से शिकायत करने वाले कई मरीज अपनी बात से पलट गये. मरीज के परिजन कहने लगे कि बिना कुछ जाने हमारे बच्चों ने शिकायत कर दी थी. मरीज कहने लगे कि ऑपरेशन को बार-बार टालने की शिकायत की थी. एचओडी ने मीडिया को बताया कि ऑपरेशन के दौरान स्क्रू व छोटे उपकरण खरीदने में मरीजों के तीन चार सौ रुपये खर्च हो सकते हैं, लेकिन तीन से चार हजार खर्च होने वाली बात नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है