वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत एनएचएम कर्मियों का धरना प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. संविदा पर बहाल 200 से अधिक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) व एएनएम-आर ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने धरना दिया. अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. धरना दे रहे कर्मियों ने बताया कि समान काम समान वेतन व चार माह से बकाया वेतन का भुगतान समेत विभिन्न मांगों पर हड़ताल जारी है. वहीं फ्रेस एप के माध्यम से अटेंडेंस का भी विराेध है. इधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ओपीडी, वैक्सीनेशन समेत अन्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. इस बाबत सिविल सर्जन ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र लिखा है. निर्देश का पालन नहीं करने वाले हड़ताली कर्मियों पर कार्रवाई की बात कही गयी. मामले पर कर्मियों ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे राज्य में जारी है. मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा. 18 जुलाई को पटना में आंदोलन किया जायेगा. संविदा कर्मियों ने बताया कि जिला के 386 उपकेंद्रों पर करीब 110 सीएचओ कार्यरत हैं. एक सीएचओ पर दो से तीन उपकेंद्रों का भार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है