– जिले का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले का मौसम गुरुवार को शुष्क रहा. तेज धूप निकलने से लोग गर्मी व ऊमस से परेशान रहे. दोपहर का अधिकतम तापमान 36 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 71 प्रतिशत रहा. वहीं पूर्व दिशा से पांच किमी प्रतिघंटा की गति से हवा चलती रही. इधर, 10 दिनों से जिले में बारिश नहीं होने के कारण धान की खेती में लगे किसान निराश हैं. नर्सरी तैयार होने के बावजूद खेत में बिचड़े की बुआई पानी के अभाव के कारण नहीं हो पा रही है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि 19-20 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में माॅनसून की सक्रियता में कमी की वजह से एक दो स्थानों पर ही बूंदाबांदी हो सकती है. तापमान में वृद्धि एवं ऊमस रहने का अनुमान है. हालांकि आसमान में बादल रह सकते हैं.
धान की सीधी बुआई कर सकते हैं किसान : जिन किसानों के पास सिंचाई की उचित व्यवस्था है, खेत में ही धान की छिटका विधि या सीधी बुवाई कर सकते है. यदि खेत सूखा है तो सीडड्रील मशीन से या छिटका विधि से बुवाई कर सकतें हैं. सूखे खेत में सीधी बुवाई करने पर बुवाई के 48 घंटे के अंदर खरपतवारनाशी दवा पेन्डिमेथीलीन 1.0 लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें. यदि बुवाई के बाद बारिश शुरू हो जाती है तो पेन्डिमेथीलीन दवा का छिड़काव ना करें, बल्कि बुवाई के 10-15 दिनों के बीच में नामिनी गोल्ड (बिसपेरिबेक सोडियम 10% एससी) दवा का 100 मिली लीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव आसमान साफ रहने पर हीं करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है