एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पटना में किया प्रदर्शन
एनएचएम कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर पटना में किया प्रदर्शन
फोटो सिटी में पटना में प्रदर्शन करते एनएचएम कर्मी नामक वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर या स्वास्थ्य उपकेंद्र में कार्यरत 250 से अधिक एनएचएम कर्मियों ने गुरुवार को पटना मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. संविदा पर बहाल सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ), एएनएम-आर व डाटा ऑपरेटर ने अपनी मांगों को लेकर गर्दनीबाग स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना दिया. वहीं राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. धरना दे रहे कर्मियों ने बताया कि समान काम समान वेतन व चार माह से बकाया वेतन का भुगतान समेत विभिन्न मांगों पर हड़ताल जारी है. वहीं फ्रेस एप के माध्यम से अटेंडेंस का भी विराेध है. इधर, जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ओपीडी, वैक्सीनेशन समेत अन्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं. कर्मियों ने कहा कि यह प्रदर्शन पूरे राज्य में जारी है. मांग पूरी होने तक आंदोलन चलता रहेगा. जिले के सीएचओ ने बताया कि संगठन की ओर से बैठक कर तय किया जायेगा कि हड़ताल जारी रखना है या नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है