मायागंज अस्पताल के आइसीयू से हटाये गये हेल्थ मैनेजर
जांच के बाद आइसीयू से हटाये गये हेल्थ मैनेजर
वरीय संवाददाता, भागलपुर बीते दिनों आइसीयू में शाहकुंड के मरीज अजय यादव (59 वर्ष) को भर्ती कराने के दौरान हेल्थ मैनेजर व डॉक्टर के बीच हुए विवाद की जांच पूरी हुई. अस्पताल प्रबंधन ने मैनेजर अनिल कुमार को आइसीयू से हटा दिया गया है. जांच कार्य में अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार, मेडिसिन के एचओडी डॉ अविलेष कुमार, डॉ राजकमल चौधरी, आइसीयू इंचार्ज डॉ महेश कुमार शामिल हुए. अधीक्षक ने बताया कि अनिल कुमार के पास सिर्फ शिशु विभाग का काम रहेगा. अब अन्य हेल्थ मैनेजरों का भी तबादला दूसरे विभाग में किया जायेगा. फैसले के बाद अस्पताल में गहमागहमी तेज हो गयी. बताया गया कि जांच कमेटी ने न ही डॉक्टर न ही मैनेजर से मंतव्य लिया है. कर्मियों का कहना है कि विवाद में शामिल डॉ विकास के पक्ष में फैसला आया. वहीं अनिल कुमार ने आरोप लगाया था कि डॉ विकास इस अस्पताल में नौकरी नहीं करते हैं. मरीज को भर्ती करने से वह रोक रहे थे. विवाद के कुछ दिन बाद मरीज की मौत इलाज के दौरान हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है