माॅनसून की सक्रियता कम, 24 तक बूंदाबांदी का अनुमान
माॅनसून की सक्रियता कम, 24 तक बूंदाबांदी का अनुमान
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जिले का मौसम शुक्रवार को शुष्क रहा. दिन भर आसमान में बादलों की आवाजाही के बावजूद बारिश नहीं हुई. दिन में अधिकांश समय तेज धूप के कारण गर्मी व ऊमस रही. दिन का अधिकतम तापमान 37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री रहा. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 74 फीसदी रही. पूर्व दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 20-24 जुलाई के बीच भागलपुर जिले में माॅनसून की सक्रियता में कमी की वजह से केवल एक दो स्थानों पर ही बूंदाबांदी हो सकती है. आसमान में बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. ऊमस की स्थिति बनी रहेगी. अधिकतम तापमान 34-37 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27-30 डिग्री रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में सात से आठ किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रहेगी. ऊंची जमीन में कम पानी की उपलब्धता की स्थिति में किसान मोटे अनाज जैसे ज्वार, मडुआ, बाजरा, सावा, कोदो की बुआई कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है