गंगा व कोसी नदी का जलस्तर घट रहा
गंगा व कोसी नदी का जलस्तर घट रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
बारिश कम होने से जिले में गंगा व कोसी नदी का जलस्तर लगातार कम हो रहा है. जल संसाधन विभाग के द्वारा शुक्रवार दोपहर दो बजे जारी सूचना के अनुसार जिले में गंगा का जलस्तर 12 सेमी व कोसी नदी का जलस्तर 13 सेमी कम हुआ. गंगा नदी का जलस्तर कम होकर 31.69 मीटर तक पहुंच गया. भागलपुर में गंगा नदी का खतरे का निशान 33.68 मीटर है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.99 मीटर दूर है. इधर, नेपाल व बिहार की तराई इलाके में बारिश कम होने से नवगछिया से सटे कुरसेला घाट पर कोसी नदी का जलस्तर 13 सेंटीमीटर कम होकर 29.35 मीटर तक पहुंच गया. कोसी नदी खतरे के निशान 30 मीटर से फिलहाल 65 सेंटीमीटर दूर है. इधर, गंगा के जलस्तर की बात करें तो शुक्रवार को इलाहाबाद में जलस्तर कम हुआ. वहीं वाराणसी में जलस्तर स्थिर व बक्सर में जलस्तर में वृद्धि हुई. पटना के दीघाघाट व गांधी घाट समेत मोकामा से सटे हाथिदा, मुंगेर, भागलपुर व कहलगांव में जलस्तर कम हुआ है. शनिवार को भागलपुर में जलस्तर कम हो सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है