भागलपुर . मायागंज अस्पताल में दो दिन पहले 20 जुलाई को तंत्रिका प्रतिरक्षा प्रणाली से जुड़ी दुर्लभ बीमारी गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) से पीड़ित पूर्णिया निवासी 13 वर्षीय बच्ची को भर्ती किया गया था. मंगलवार को बच्ची की हालत गंभीर हो गयी है. सोमवार देर रात उसे आइसीयू में रेफर किया गया. उसे हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बाहर से तीन इंजेक्शन मंगाकर उसे लगाया गया. इस बीमारी की मुख्य दवा अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. इस दवा की मांग राज्य मुख्यालय से की गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि दवा के अभाव में मरीज को वेंटिलेटर पर रखा जा सकता है. हालांकि बच्ची के बेहतर व नि:शुल्क इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में रेफर की तैयारी चल रही है. परिजन अभय कुमार ने बताया कि बुधवार को अस्पताल प्रबंधन के पास आय प्रमाणपत्र जमा किया जायेगा. इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया होगी. उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से रेफर करने के लिए एंबुलेंस की भी मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है