आठ शहरी पीएचसी के डॉक्टरों का ट्रांसफर, नर्स के भरोसे इलाज
आठ शहरी पीएचसी के डॉक्टरों का ट्रांसफर, मरीजों का इलाज प्रभावित
नगर निगम क्षेत्र में संचालित आठ शहरी पीएचसी में बीते दो दिनों से बिना डॉक्टर के इलाज हो रहा है. सभी शहरी पीएचसी में प्रतिनियुक्त डॉक्टरों को ट्रांसफर हो गया है. इस कारण सोमवार व मंगलवार को यहां आने वाले मरीजों का इलाज एएनएम के भरोसे चल रहा है. शहरी पीएचसी में मरीजों के इलाज की व्यवस्था बेपटरी हो गयी है. सर्दी, खांसी या बुखार से पीड़ित मरीजों के आने के बाद इन्हें प्राथमिक उपचार कर और दवा देकर घर भेज दिया जाता है. वहीं गंभीर मरीजों को नर्स कहती है कि डॉक्टर साहब का ट्रांसफर हो गया है. इलाज कराना है तो सदर अस्पताल या मायागंज अस्पताल के ओपीडी में चले जायें. मामले की जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय को दी गयी है. आठ केंद्रों पर डॉक्टरों की तैनाती की व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है