स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत, घर-घर बंटेगा ओआरएस

स्टॉप डायरिया अभियान की शुरुआत, घर-घर बंटेगा ओआरएस

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 9:50 PM

– सदर अस्पताल में सिविल सर्जन ने किया उद्घाटन वरीय संवाददाता, भागलपुर लोकनायक जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल भागलपुर में मंगलवार को डायरिया से होने वाली मृत्यु को शून्य तक लाने के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया अभियान-2024 शुरू किया गया है. यह 22 सितंबर तक चलेगा. दो माह तक डायरिया से बचाव, उसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए जनजागरूकता अभियान चलेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने किया. सिविल सर्जन ने कहा कि बरसात के मौसम में डायरिया का खतरा अधिक हो जाता है. आज भी डायरिया बाल मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है. राज्य में प्रति वर्ष लगभग 27 लाख बच्चे डायरिया से पीड़ित होते हैं, जिनमें से कई बच्चों की जान चली जाती है. उन्होंने बताया कि डायरिया आसानी से ठीक होने वाली बीमारी है. जिला कार्यक्रम प्रबंधक मणि भूषण झा ने कहा कि डायरिया के मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जायेगा. जिला सामुदायिक उत्प्रेरक भरत कुमार सिंह ने कहा कि स्टॉप डायरिया अभियान के लिए सभी प्रखंडों में ओआरएस का वितरण कर दिया गया है. स्वास्थ्य संस्थानों में जिंक ओआरएस कॉर्नर की स्थापना की गयी. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ धनंजय कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहकुंड में स्टाप डायरिया कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर सदर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजू कुमार, अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार, लेखापाल, आदित्य दास, यूनिसेफ के अमित सिंह एवं पीतांबर कुमार, पीरामल स्वास्थ्य के राकेश सिंह एवं सरताज आलम, गांधी फेलो नितिन पटेल, मतीन खान, सेजल पुरोहित व जेपियागो संस्था के प्रतिनिधि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version