13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजाना 28 हजार 137 आयुष्मान कार्ड के बनाने का निर्देश जारी

रोजाना 28 हजार 137 आयुष्मान कार्ड के बनाने का निर्देश जारी

– अभियान की धीमी गति के बाद डीएम ने की समीक्षा

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले के राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 दिवसीय अभियान बुधवार को भी जारी रहा. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. हालांकि, कार्ड बनाने की गति काफी धीमी है. डीएम ने इसकी समीक्षा के बाद रोजाना 28137 कार्ड बनाने का निर्देश दिया. इससे संबंधित निर्देश पत्र सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद ने जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को जारी कर दिया है. क्षेत्र की प्रत्येक आशा व आशा फैसिलिटेटर को रोजाना 10 लोगों को कार्ड बनाने के लिए प्रेरित करना है. इसकी मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक को दी गयी है. सीएस के अनुसार आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी लाभार्थियों का कार्ड निर्माण व वितरण होगा. आयुष्मान भारत योजना कार्यालय के अनुसार जिले में राशनकार्ड धारकों की संख्या 26 लाख छह हजार 153 है, लेकिन अबतक सिर्फ सात लाख 77 हजार 274 का कार्ड बन पाया है, जबकि 18 लाख 28 हजार 879 राशनकार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनना शेष है. 15 दिनों के दौरान तीन लाख 65 हजार 776 कार्ड बनाने का लक्ष्य है. रोजाना 28 हजार 137 कार्ड बनेगा.

कहां बन रहा है आयुष्मान कार्ड

जन वितरण प्रणाली दुकानों पर कार्ड बनेगा. वहीं, जिला पंचायती राज पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर कार्ड बनाया जायेगा. लोगों को कैंप तक लाने की जिम्मेदारी सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका व जीविका दीदी की होगी. जन प्रतिनिधियों को भी आमलोगों के कार्ड बनवाने में मदद करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें