– तीसरे दिन भी आठ शहरी पीएचसी में इलाज रहा बंद, निराश होकर लाैटे सैकड़ों मरीज वरीय संवाददाता, भागलपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित आठ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (यूपीएचसी) में बीते चार दिनों से बिना डॉक्टर के इलाज प्रभावित हो रहा है. हालांकि सिविल सर्जन के निर्देश पर आठ में से छह शहरी पीएचसी में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. इससे संबंधित अधिसूचना जिला स्वास्थ्य समिति ने जारी की. जारी पत्र के अनुसार शहरी पीएचसी बुधिया में डॉ नृपजीत सिंह, हुसैनाबाद में डॉ भारती सिंह, किलाघाट में डॉ निहारिका, रेकाबगंज में डॉ आशीष प्रसाद, सच्चिदानंदनगर में डॉ उपेंद्र प्रसाद, बरारी में डॉ अंशु प्रिया की प्रतिनियुक्ति की गयी. सभी डॉक्टरों को गुरुवार को ही योगदान करने का निर्देश दिया गया था. अस्पताल के कर्मियों ने बताया कि डॉक्टर ने अभी योगदान नहीं दिया है. संभवत: शुक्रवार को सभी प्रतिनियुक्त चिकित्सक योगदान देंगे. इधर, शहरी पीएचसी चंपानगर में डॉक्टर के कार्यरत होने की बात कही गयी. सिर्फ मोहद्दीनगर में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं हो पायी है. इधर, गुरुवार को इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज बंद रहा. सभी अस्पतालों से सैकड़ों मरीज बिना इलाज कराये लौट गये. शहरी पीएचसी के कर्मियों ने मरीजों को इलाज के लिए मायागंज व सदर अस्पताल के ओपीडी में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है