ट्रॉलीमैन ने मरीज से कागज पर लिखवाया, खुशी से दिये थे पैसे

ट्रॉलीमैन ने मरीज से कागज पर लिखवाया, खुशी से दिये थे पैसे

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2024 9:18 PM

– बेड देने के नाम पर ट्रॉलीमैन ने वसूले थे रुपये, घटना की वीडियो हुआ था वायरल वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग व प्रसव विभाग में बुधवार को बेड उपलब्ध कराने के नाम पर परिजन से पैसे वसूली का वीडियो वायरल हुआ था. घटना के दूसरे दिन गुरुवार को मामले की जांच की गयी. अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार ने पैसे की वसूली करने वाले ट्रॉलीमैन विकास कुमार से पूछताछ की. ट्रॉलीमैन ने बताया कि मरीज के परिजन ने खुश होकर उसे पैसे दिये थे. ट्रॉलीमैन ने मरीज के परिजन से कागज पर लिखवाकर विभाग को दिया है, जिसमें कहा गया है कि खुश होकर पैसे दिये थे. मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि काम के एवज में कोई भी कर्मचारी मरीज से पैसे नहीं ले सकता है. जल्द ही कड़ी कार्रवाई की जायेगी. ———————————— खून की दलाली मामले में जांच शुरू पिछले सप्ताह मायागंज अस्पताल के हड्डी विभाग में भर्ती मरीज को छह हजार रुपये में खून बेचने मामले को लेकर जांच शुरू हो गयी है. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने जांच कमेटी में मानसिक रोग विभाग के एचओडी डॉ अशोक कुमार भगत की अध्यक्षता में चार सदस्यों को शामिल किया है. मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट मांगी गयी है. कमेटी में मेडिसिन विभाग के एचओडी डाॅ अविलेष कुमार, हड्डी विभाग के एचओडी डाॅ मसीह आजम, इमरजेंसी प्रभारी डाॅ सुरेश कुमार व ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ रेखा झा हैं. इधर, हड्डी विभाग के जिस मरीज की सर्जरी के लिए खून की खरीद परिजनाें ने की थी, उनका ऑपरेशन बीते शनिवार काे नहीं हो पाया था. उस दिन ऑपरेशन के लिए कतार में कई मरीज थे. अब अगले शनिवार को ऑपरेशन की तिथि दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version