वेसिकुला वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज की हालत स्थिर
वेसिकुला वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज की हालत स्थिर
– मायागंज अस्पताल में भर्ती मरीज की स्थिति की जानकारी पटना मुख्यालय को दी गयी वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाजरत वेसिकुला वायरस से संक्रमित संदिग्ध मरीज की हालत में गुरुवार को सुधार हुआ. मरीज बातचीत करने लगा है. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने खुद फैब्रिकेटेड अस्पताल जाकर मरीज की स्थिति का जायजा लिया. अधीक्षक ने मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ अविलेष कुमार से मरीज की जानकारी ली. मरीज की पूरी रिपोर्ट को पटना मुख्यालय से अवगत करा दिया गया. पूर्णिया जिले के बेलवा मुसहरी निवासी मरीज 25 वर्षीय मुत्तन ऋषि को गंभीर हालत में बुधवार को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस संदिग्ध बीमारी से एक ही परिवार के चार सदस्य पीड़ित हो गये थे. इनमें से तीन की मौत तेज बुखार के कारण हो गयी. वहीं चौथे मरीज का इलाज मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड फील्ड अस्पताल में जारी है. गाजियाबाद यूपी से तीन दिन पहले आये थे पारिवारिक चार सदस्य चारों लोग तीन दिन पहले गाजियाबाद से पूर्णिया आये थे. सभी की तबीयत एक साथ बिगड़ गयी. दो दिन के अंतराल में दो पुरुष व एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. मरीज का इलाज कर रहे डॉ राजकमल चौधरी ने बताया कि इस समय गुजरात के चांदीपुरा में वेसिकुला वायरस से कई मरीज संक्रमित हैं. आशंका है कि पूर्णिया निवासी सभी मरीज इसी वायरस से पीड़ित हो सकते हैं. राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया ने चारों लोगों का सैंपल जांच के लिए एनआइवी पुणे भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि चारों मरीज किस वायरस से संक्रमित हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है