वेसिकुलर वायरस का एक और संदिग्ध मरीज मिला

वेसिकुलर वायरस का एक और संदिग्ध मरीज मिला

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:29 PM

– मरीज को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज से बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में शुक्रवार सुबह वेसिकुलर वायरस से संक्रमित एक और संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया है. मरीज को मेडिसिन विभाग के डॉ ओबेद अली की यूनिट में भर्ती किया गया है. 60 वर्षीय मरीज रामजी दास पूर्णिया के बड़हरा कोठी के रहने वाले हैं. दो दिन पहले मरीज को तेज बुखार व सर में दर्द हुआ. बेहोश होने के बाद मरीज को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया. मायागंज अस्पताल में डॉ. ओबेद अली ने बताया कि बीमारी का लक्षण चांदीपुरा वेसिकुलर वायरस, इंसेफेलाइटिस या मेनिनजाइटिस से मिल रहा है. मरीज का कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिला है. भर्ती के समय मरीज का ऑक्सीजन लेवल 80 के आसपास था. उसकी हालत को देखते हुए तत्काल ही आईसीयू में भर्ती कर उसे वेंटिलेटर पर रख दिया गया. मरीज की हालत स्थिर होने के बाद सीएसएफ जांच होगी. यह जांच मेनिनजाइटिस या इंसेफेलाइटिस बीमारी का का है. यह बीमारी नहीं निकलती है तो वेसिकुलर वायरस जांच के लिए सैंपल को एनआइवी पुणे भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version