मेडिकल छात्रों को हिंदी में पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन होगा

मेडिकल छात्रों को हिंदी में पढ़ाने वाले शिक्षकों का चयन होगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:34 PM

– नये सत्र से एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने की चल रही है तैयारी वरीय संवाददाता, भागलपुर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग नयी दिल्ली के निर्धारित सिलेबस के अनुसार नये सत्र से हिंदी में भी एमबीबीएस की पढ़ाई होगी. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएलएनएमसी) समेत बिहार के अन्य मेडिकल कॉलेजों में इसकी तैयारी चल रही है. मेडिकल कॉलेज को आर्यभट्ट नॉलेज विश्वविद्यालय से सिलेबस व किताबें भेजी जायेंगी. वहीं हिंदी माध्यम से विद्यार्थियों काे पढ़ाने के लिए शिक्षकों का चयन किया जायेगा. जेएलएनएमसी के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने बताया कि हमारे कॉलेज में हर वर्ष एमबीबीएस 120 नामांकन होता है. नये सेशन से हिंदी माध्यम से पढ़ाई की तैयारी विश्वविद्यालय व कॉलेज स्तर पर चल रही है. हिंदी माध्यम के किताबों की खरीदारी पटना मुख्यालय स्तर से हो रही है. किताबों की आपूर्ति जल्द हो जायेगी. प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल के सिलेबस में प्रयोग होने वाले टर्मिनोलॉजी अंग्रेजी में, जबकि वाक्य हिंदी भाषा में रहेंगे. दवा के नाम भी अंग्रेजी में ही लिखे जायेंगे. अब तक भागलपुर के मेडिकल कॉलेज में अंग्रेजी माध्यम से कक्षा व परीक्षा का आयोजन होता रहा है. बताया गया है कि जेएलएनएमसी में नामांकन लेने वाले 90 प्रतिशत छात्रों का बैकग्राउंड हिंदी मीडियम ही रहता है. यह भी कहा गया कि भागलपुर मेडिकल कॉलेज के अधिकांश शिक्षकों की हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version