पैसे की वसूली करने वाले ट्रॉलीमैन को काम से हटाया

मायागंज अस्पताल: पैसे की वसूली करने वाले ट्रॉलीमैन को काम से हटाया

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:38 PM

भागलपुर . मायागंज अस्पताल में मरीज से बेड के एवज में पैसे की वसूली करने वाले ट्रॉलीमैन को काम से हटा दिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने एजेंसी संचालक नीरज कुमार व 100 ट्रॉलीमैन को बुलाकर चेतावनी दी. अधीक्षक ने ट्रॉलीमैन को कहा कि आपलोगों की इस हरकत के कारण अस्पताल की बदनामी होती है. काम से हटा देंगे तो 100 परिवार पर रोजी रोटी का संकट आ जायेगा. यह आखिरी चेतावनी है. हमारे पास एजेंसी व स्टाफ की कमी नहीं है. इधर, एजेंसी संचालक ने वीडियो के आधार पर ट्रॉलीमैन से जवाब मांगा तो उसने कहा कि हाथ में गुटखा दे रहा था. ट्रॉलीमैन को कहा गया कि मरीज या परिजन से कुछ भी लेना नियम के खिलाफ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version