वेसिकुलर वायरस का संदिग्ध मरीज वेंटिलेटर पर
वेसिकुलर वायरस का संदिग्ध मरीज गंभीर, वेंटिलेटर पर
भागलपुर. मायागंज अस्पताल में शुक्रवार को भर्ती वेसिकुलर वायरस से संक्रमित एक संदिग्ध मरीज की हालत शनिवार को काफी बिगड़ गयी. मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. मरीज का इलाज मेडिसिन विभाग के डॉ ओबेद अली के यूनिट में जारी है. 60 वर्षीय मरीज रामजी दास पूर्णिया की बड़हरा कोठी के रहने वाले हैं. दो दिन पहले मरीज को तेज बुखार व सर में दर्द हुआ. बेहोश होने के बाद मरीज को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. मरीज को गंभीर स्थिति के बाद इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया था. डॉ. ओबेद अली ने बताया कि बीमारी का लक्षण चांदीपुरा वेसिकुलर वायरस, इंसेफेलाइटिस या मेनिनजाइटिस से मिल रहा है. सैंपल को एनआइवी पुणे भेजा जायेगा. वहीं इसी बीमारी से पीड़ित व बुधवार को मायागंज अस्पताल में भर्ती बेलवा मुसहरी गांव निवासी 25 वर्षीय मुत्तन ऋषि की हालत स्थिर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है