एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव
एनएचएम कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का किया घेराव
वरीय संवाददाता, भागलपुर समान काम-समान वेतन की मांग व फेस एप से अटेंडेंस के विरोध में एनएचएम कर्मियों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. जिले में कार्यरत 350 से अधिक एएनएम आर ने जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर तक जुलूस भी निकाला. अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए कर्मियों ने सिविल सर्जन कार्यालय का घेराव किया. आंदोलन का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला शाखा भागलपुर के प्रतिनिधि व समाजसेवी संजय कुमार भागलपुरी ने की. उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती है, एनएचएम कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा. कर्मियों का चार से पांच माह का मानदेय भुगतान नहीं हुआ है. जहां पर एएनएम आर की ड्यूटी रहती है, वहां पर सुविधाओं का घोर अभाव है. उन्होंने कहा कि आंदोलन में शामिल कर्मियों पर किये गये मुकदमे को वापस लिया जाये. बिहार संविदा एएनएम संघर्ष मोर्चा के बैनर तले यह आंदोलन हुआ. मोर्चा की जिला सचिव पूजा कुमारी के अनुसार 31 जुलाई को सिविल सर्जन से वार्ता की जायेगी. वार्ता सफल नहीं हुई तो एक अगस्त को शाम में मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है