जेएलएनएमसीएच : इलाज कराने आये मरीज के परिजनों पर टूट कर गिरी रेलिंग, चार घायल

जेएलएनएमसीएच : इलाज कराने आये मरीज के परिजनों पर टूट कर गिरी रेलिंग, चार घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2024 10:03 PM

– जेएलएनएमसीएच के ओपीडी परिसर में हुआ हादसा, तीन का सिर फूटा, एक के कंधे व पैर में चोट वरीय संवाददाता, भागलपुर जेएलएनएमसीएच में मंगलवार शाम चार बजे दूसरी पाली की ओपीडी शुरू होने से ठीक पहले इलाज कराने आये मरीजों पर ओपीडी भवन की रेलिंग टूट कर गिर गयी. जिस जगह रेलिंग का मलबा गिरा वहां मेडिसिन विभाग का ओपीडी 25 नंबर रूम में चलता है. इस जगह 30 से अधिक महिलाएं कतार में खड़ी होकर डॉक्टर के आने का इंतजार कर रही थीं. कई महिलाओं पर टूटे ईंट व कंक्रीट का मलबा गिरा. इनमें से चार महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयीं. तीन महिलाओं का सिर फूट गया. एक के कंधे व पैर में गंभीर चोट आयी. अन्य मरीजों को हल्की चोट आयी. घटना के बाद मरीजों में अफरातफरी मच गयी. घायल मरीजों को तुरंत इमरजेंसी विभाग में भर्ती किया गया. चार महिलाओं का इलाज ऑपरेशन थियेटर में किया गया. इनमें पीरपैंती बाराहाट की पुतुल देवी, नाथनगर हरिदासपुर की बबीता देवी व मुंगेर के तारापुर लखनपुर की रुखसार का सिर फूट गया है. तीनों की हालत गंभीर है. इनकी सीटी स्कैन जांच भी की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों ने अनुसार ओपीडी भवन की रेलिंग पर कई बंदर उछल-कूद कर रहे थे. इसी बीच रेलिंग का एक हिस्सा टूट कर गिर गया. हादसे की सूचना के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया. अधीक्षक ने इमरजेंसी विभाग में मरीजों की स्थिति की जानकारी ली. वहीं बेहतर इलाज का निर्देश दिया. अपनी बहन को डॉक्टर से दिखाने आयी थी रुखसार : तारापुर अनुमंडल के लखनपुर निवासी अफरोजी ने बताया कि उसके पेट में दर्द है. वह अपनी बहन रुखसार के साथ डॉक्टर से दिखाने आयी थी. जैसे ही कतार में बहन खड़ी हुई, उसके सिर पर ईंट गिरने लगे. वहीं पुतुल देवी भी अपने परिजन की जांच कराने आयी थी. जोगबनी देवी के कंधे व पैर पर ईंट गिरा था. उसके परिजन ने बताया कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रही है. घटना के बाद करीब साढ़े चार बजे से कतार में खड़ी अन्य महिलाओं की जांच की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version