22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनक्वास के मानक पर सदर अस्पताल का एक्शन प्लान तैयार

एनक्वास के मानक पर सदर अस्पताल का एक्शन प्लान तैयार

वरीय संवाददाता, भागलपुर नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्यूएएस) यानी एनक्वास की दो सदस्यीय केंद्रीय टीम ने गुरुवार को शहर के सदर अस्पताल का रैपिड असेसमेंट पूरा किया. टीम में शामिल जरीन कंडुलाना व मदनलाल गुप्ता ने एक्शन प्लान रिपोर्ट तैयार किया. इस रिपोर्ट को टीम के द्वारा एनएचएसआरसी नई दिल्ली को भेजा जायेगा. रिपोर्ट के आधार पर सदर अस्पताल को अंक देकर यह रिपोर्ट नई दिल्ली से स्टेट हेल्थ सोसाइटी पटना को भेजेगा. साथ ही यह सुझाव दिया जायेगा कि किन किन बिंदुओं पर सुधार कर फाइनल एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी देते हुए जिला गुणवत्ता सलाहकार डॉ प्रशांत ने बताया कि पटना से रिपोर्ट मिलने के बाद अस्पताल में सुधार के लिए दो महीने का समय मिलेगा. फिर एनक्वास सर्टिफिकेशन के लिए अप्लाई करेंगे. एनक्वास टीम फिर से असेसमेंट करेगी. अगर तीन साल के लिए सर्टिफिकेशन मिलता है तो 10 हजार रुपये प्रति बेड के हिसाब से डवलपमेंट फंड मिलेगा. सदर अस्पताल में 100 बेड हैं, इस हिसाब से 10 लाख रुपये लगातार तीन साल तक मिलेगा. इस राशि का 25 प्रतिशत अस्पताल कर्मियों में बंटेगा, वहीं 75 प्रतिशत राशि मरीज की सुविधाओं के लिए खर्च होगा. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूरा होने के बाद सदर अस्पताल का संचालन नवनिर्मित मॉडल अस्पताल में होगा. हमें उम्मीद है कि एनक्वास का सर्टिफिकेट सदर अस्पताल को मिल जायेगा. गुरुवार को एनक्वास टीम के साथ मीटिंग के साथ सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी, सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू, अस्पताल प्रबंधक आशुतोष कुमार समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें