Loading election data...

बारिश के कारण मरीजों की संख्या हो गयी आधी, अस्पताल में जगह-जगह पानी जमा

बारिश के कारण मरीजों की संख्या हो गयी आधी, अस्पताल में जगह-जगह पानी जमा

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2024 9:40 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

शहर में शुक्रवार को झमाझम बारिश से मायागंज व सदर अस्पताल परिसर में जगह-जगह पानी जमा हो गया. इससे मरीजों व अस्पताल कर्मियों को आवाजाही करने में काफी परेशानी हुई. मायागंज अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के सामने जलजमाव हो गया. ओपीडी भवन के दक्षिणी गेट से मेडिसिन विभाग तक जाने वाले रास्ते पर पानी व कीचड़ फैल गया. इस होकर जाने वाले मरीजों व ट्रॉलीमैन को असुविधा हुई. मायागंज के इंडोर वार्ड की सीढ़ियों पर फिसलन हो गयी. वार्ड की छतों से पानी टपक रहा था. वहीं टूटी खिड़कियों से बारिश का पानी कमरे में घुस रहा था. साफ-सफाई के अभाव के कारण अस्पताल परिसर की स्थिति बदतर हो गयी. बारिश के कारण ओपीडी में अन्य दिनों की तुलना में मरीजों की संख्या तकरीबन आधी थी. मायागंज के ओपीडी में शुक्रवार को दोनों पाालियों में 960 मरीजों का इलाज हुआ. इधर, सदर अस्पताल परिसर में भी कम मरीज दिखे. यहां के रजिस्ट्रेशन काउंटर के सामने सड़क पर पानी जमा हो गया. इस रास्ते से होकर मरीजों को ओपीडी, पैथोलॉजी लैब, सिविल सर्जन कार्यालय व एमसीएच वार्ड तक पहुंचने में परेशानी हुई. रजिस्ट्रेशन काउंटर पर खड़े मरीज बारिश में भीगते रहे. हालांकि दोपहर करीब 12 बजे बारिश रुकने के बाद इलाज में तेजी आयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version