भागलपुर . सदर अस्पताल की वरीय चिकित्सक डॉ अल्पना मित्रा बीते 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुईं. उनके सम्मान में शुक्रवार को अस्पताल परिसर में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में डॉ मित्रा को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया. वक्ताओं ने कहा कि डॉ मित्रा के रिटायरमेंट से अस्पताल को अनुभवी डॉक्टर की कमी खलेगी. इन्होंने वर्षों स्त्रीरोग व प्रसव विभाग में महिला मरीजों की सेवा की. विदाई समारोह में सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद, एसीएमओ डॉ दीनानाथ व सदर अस्पताल प्रभारी डॉ राजू समेत अन्य चिकित्सक व हेल्थकर्मी शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है