तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी, धान की रोपनी में आयी तेजी

तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी, धान की रोपनी में आयी तेजी

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:28 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर

जिले में तेज हवा व झमाझम बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा. बारिश के कारण जहां लोगों को गर्मी व ऊमस से राहत मिली. वहीं खेतों को पानी मिलने से धान की रोपनी में तेजी आयी. जुलाई माह में कम बारिश के कारण धान की रोपनी के लिए किसान परेशान थे. बीते दो दिनों में रोपनी का दायरा 35 प्रतिशत तक पहुंच गया. शनिवार को दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही. शाम साढ़े पांच बजे तक 47 मिलीमीटर बारिश हुई. दोपहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी की अधिकतम मात्रा 90 प्रतिशत रही. 13.1 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा बहती रही. एक से तीन जुलाई तक हुई बारिश की मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवातीय सिस्टम है. इस सिस्टम से भागलपुर समेत पूर्व बिहार, कोसी, संथाल परगना में बादलों की आवाजाही हो रही है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा की वैज्ञानिक डॉ नेहा पारिक ने बताया कि वर्षा का लाभ उठाते हुए किसानों धान की रोपाई यथाशीघ्र समाप्त करने का प्रयास करें. सुगंधित धान की किस्मों की बुआई भी कर सकते हैं.रोपे हुए धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें. खेतों में मेड़ों को मजबूत बनाने का कार्य करें

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version