18.5 लाख से अधिक लाभुकों ने अब तक नहीं लिया अपना आयुष्मान कार्ड
18.5 लाख से अधिक लाभुकों ने अब तक नहीं लिया अपना आयुष्मान कार्ड
प्रभात पड़ताल – आयुष्मान भारत योजना में जिले के 26 लाख लोगों का जुड़ चुका है नाम, नहीं कर रहे डाउनलोड वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में 26 लाख से अधिक लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़ गये हैं. इनमें से 7.5 लाख से अधिक लोगों को आयुष्मान कार्ड मिल चुका है. वहीं 18.5 लाख से अधिक लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड को पोर्टल से डाउनलोड नहीं कराया है. ऐसे लोगों को समस्या तब होती है, जब योजना के लाभ लेने के लिए चिह्नित अस्पताल पहुंचते हैं. तब उनके आयुष्मान पोर्टल पर दर्ज नाम व पता उनके आधार कार्ड से मिलान नहीं हो पाता है. मायागंज अस्पताल के आयुष्मान योजना कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि 2011 में हुई आर्थिक जनगणना के आधार पर जिले के लाभुकों का चयन किया गया है. जबकि जनगणना के बाद आधार कार्ड बनाने वाले लोगों के कई आंकड़े जनगणना में दर्ज सूचना से मिल नहीं पाता है. ऐसे लोग योजना का लाभ नहीं ले पाते हैं. इसके लिए अस्पताल आने से पहले ही लोगों को अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर लेना चाहिये. इसमें अगर कोई त्रुटि है तो वह इसमें सुधार करा सकते हैं. जरूरत पड़ने पर लाभुकों को काफी समस्या हो जाती है. मायागंज अस्पताल में बढ़ रहे योजना के लाभार्थी जिले में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान दो से 16 मार्च तक चला था. इस दौरान 4.75 लाख कार्ड बने. दो मार्च से पहले के पुराने लाभुकों को मिला कर कार्ड धारकों की संख्या बढ़कर 7.50 लाख हो गयी. इससे मायागंज अस्पताल में योजना का लाभ लेने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गयी. इस वर्ष अप्रैल में 148 मरीजों ने आयुष्मान भारत योजना से इलाज कराया. वहीं, मार्च में 121, फरवरी में 102 व जनवरी में 103 मरीजों ने योजना का लाभ उठाया था. कैसे डाउनलोड करें अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत योजना के जिला काे-ऑर्डिनेटर सौरभ मुखर्जी ने बताया कि कॉमस सर्विस सेंटर सीएससी में जाकर चिह्नित लाभुक अपना कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए राशन कार्ड व आधार कार्ड ले जाना होगा. लाभुक खुद से beneficiary.nha.gov.in पर जाकर अपना केवाइसी अपडेट कर कार्ड ले सकते हैं. यहां पर अपना आधार नंबर, पीएप लेटर व राशन कार्ड का एचएचआइडी नंबर डालकर अपना कार्ड डाउनलोड करना चाहिये. इस समय जिले के 18 सरकारी व 23 निजी अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है