मरीजों को बाहरी दवा न लिखें, मायागंज अस्पताल में पर्याप्त स्टॉक : अधीक्षक

मरीजों को बाहरी दवा न लिखें, अस्पताल में पर्याप्त स्टॉक : अधीक्षक

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 9:40 PM

वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की लगातार मिल रही शिकायत को लेकर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने सभी विभागों के एचओडी के साथ बैठक की. अधीक्षक ने कहा कि आये दिन शिकायत मिलती है कि मरीजों के प्रति डॉक्टरों का व्यवहार ठीक नहीं है. डॉक्टर की जिम्मेदारी है कि मरीजों से इलाज के दौरान स्नेहपूर्वक बात करें. इलाज के दौरान उपलब्ध हर तरह की सुविधा देकर उन्हें संतुष्ट करें. डॉक्टर मरीजों को अस्पताल में मौजूद दवा ही लिखें. विशेष परिस्थिति में ही बाहरी दवा लिखी जाये. इलाज में प्रयोग होने वाली अधिकांश दवाइयां अस्पताल में मौजूद हैं. मरीजों को ब्लड बैंक से फ्री खून देने की बात नहीं लिखें. जो बेहद गरीब व असहाय मरीज हैं, उन्हें ही ब्लड बैंक से फ्री में खून दिलवायें. फ्री में खून की सलाह के बाद कई बार बिचौलिये इसका फायदा उठा लेते हैं. डॉक्टरों को कहा गया कि इमरजेंसी में अगर कोई मरीज भर्ती होता है तो दूसरे दिन मरीज की जांच जरूर होनी चाहिये. इससे डॉक्टरों के प्रति मरीजों का विश्वास बढ़ेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version