23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओपीडी सर्जरी विभाग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त, कर्मियों में भय

मायागंज अस्पताल ओपीडी सर्जरी विभाग के कई हिस्से जर्जर

वरीय संवाददाता, भागलपुर बीते तीन दिन तक हुई झमाझम बारिश के बाद मायागंज अस्पताल के जर्जर हो चुके भवन के कई हिस्से टूट कर गिरने की कगार पर हैं. इनमें ओपीडी सर्जरी के बाहरी हिस्से समेत शौचालय व ड्यूटी रूम का प्लास्टर लगातार गिर रहा है. यहां काम करने वाली नर्स व डॉक्टरों में भय का माहौल है. वहीं इलाज के लिए आने वाले मरीजों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इसके अलावा इमरजेंसी, रेडियोलॉजी विभाग, इंडोर गायनी विभाग, हड्डी विभाग व फिजियोथेरेपी विभाग आने वाले मरीजों को भय सता रहा है. बीते शनिवार को जहां गायनी ऑपरेशन थियेटर परिसर में बड़ा मलबा टूट कर गिरा था. वहीं 30 जुलाई को ओपीडी परिसर के रेलिंग व छज्जा गिरने से इसका मलबा मरीजों पर गिर गया था. घटना में चार महिलाओं का सिर फूट गया था. दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गयी थी. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार का कहना है कि विभिन्न वार्ड के हेल्थ मैनेजरों को कहा गया है कि अपने-अपने वार्ड का सर्वे करें. जहां पर स्थिति जर्जर दिखे, उसे तोड़ कर गिरवा दिया जाये. इससे हादसे की आशंका कम होगी. जबकि स्वास्थ्य विभाग के बीएमएसआइसीएल को पत्र लिखकर रिपेयरिंग की मांग की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें