ओपीडी के रास्ते पर बहा रहा शौचालय का गंदा पानी

ओपीडी के रास्ते पर बहा रहा शौचालय का गंदा पानी

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:29 PM

भागलपुर. मायागंज अस्पताल में सोमवार को इलाज के लिए आये मरीजों को ओपीडी की तरफ जाने में काफी परेशानी हुई. दरअसल जन औषधि केंद्र के बगल में स्थित सुलभ शौचालय परिसर से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. शौचालय की पाइप टूटने के कारण गंदा पानी ओपीडी की ओर जाने वाले रास्ते से लेकर मुख्य गेट पर बह रहा है. यह सिलसिला कई दिनों से जारी है. शौचालय के संचालक का कहना है कि टंकी ओवरफ्लो होने के कारण ऐसा हुआ है. पाइप नहीं फटी है. इधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने कहा कि शौचालय की टंकी का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है तो इसे तत्काल रोकना चाहिये. पानी की बर्बादी नहीं होनी चाहिये. संचालक को कहा जायेगा कि यह गलत बात है, इसमें तत्काल सुधार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version