मायागंज अस्पताल में खुलेगा कैंसर यूनिट, विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे तैनात

मायागंज अस्पताल में खुलेगा कैंसर यूनिट, विशेषज्ञ चिकित्सक होंगे तैनात

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2024 9:00 PM

– कैंसर मरीजों को इलाज के दौरान मिलेगी और अधिक सुविधाएं मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में इस समय कैंसर डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों का इलाज चल रहा है. अब कैंसर मरीजों के एडवांस ट्रीटमेंट के लिए कैंसर यूनिट की शुरुआत होगी. जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि यूनिट में कैंसर स्पेशियलिस्ट ओंकोलॉजिस्ट समेत अन्य तरह के स्टाफ की बहाली राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से होगी. मरीजों को इलाज के दौरान और अधिक सुविधाएं मिलेंगी. इस समय अस्पताल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर द्वारा संचालित डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग, बायोप्सी, कीमोथेरेपी समेत अन्य तरह का इलाज चल रहे हैं. मरीजाें को हर तरह की दवा उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं अस्पताल के सर्जरी विभाग में ब्रेस्ट कैंसर व इएनटी विभाग में मुंह के कैंसर की सर्जरी हो रही है. जेएलएनएमसीएच में संचालित डे केयर सेंटर के नोडल पदाधिकारी डॉ आर्य सुमन ने बताया कि कैंसर यूनिट का संचालन फैब्रिकेटेड वार्ड में ही होगा. अंतिम स्टेज वाले मरीजों के लिए पैलिएटिव केयर को और बेहतर किया जायेगा. अस्पताल के ओपीडी में कैंसर स्क्रीनिंग सेंटर भी चल रहा है. स्क्रीनिंग के लिए भागलपुर समेत बिहार के सभी 38 जिले में सेंटर संचालित हैं. वहीं इलाज के लिए भागलपुर समेत छह जिला में डे केयर एंड कीमोथेरेपी सेंटर चल रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version