15 अगस्त तक ओपीडी में दूसरा अल्ट्रासाउंड सेंटर चालू करने का दावा
15 अगस्त तक ओपीडी में दूसरा अल्ट्रासाउंड सेंटर चालू करने का दावा
By Prabhat Khabar News Desk |
August 6, 2024 9:06 PM
– पहले सेंटर से रोजाना 100 जांच हो रही, औसतन 50 मरीजों को रोजाना लौटाया जा रहा
वरीय संवाददाता, भागलपुर
जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में अल्ट्रासाउंड जांच कराने में मरीजों की समस्याएं कम नहीं हो रही हैं. मशीन की जांच की क्षमता कम रहने से रोजाना करीब 100 मरीजों की जांच हो रही है. वहीं कतार में खड़े शेष 50 से अधिक मरीजों को रोजाना लौटाया जा रहा है. इन्हें दूसरे दिन आने को कहा जाता है. मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रख कर बीते माह अस्पताल प्रबंधन ने ओपीडी में दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर को चालू करने की योजना बनायी थी. वहीं रेडियोलॉजी विभाग से बताया गया था कि तीन अतिरिक्त अल्ट्रासाउंड मशीन हमारे पास रिजर्व मे रखे हुए हैं. इसके बाद ओपीडी भवन में दूसरा अल्ट्रासाउंड केंद्र शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हुई. ओपीडी में जगह ढूंढने का निर्देश दिया गया. एक माह बीत जाने के बावजूद दूसरा केंद्र चालू नहीं हो पाया है. अगर यह केंद्र खुल जाये तो ओपीडी में रोजाना 100 की बजाय 200 मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच हो पायेगी. वहीं पुरुष व महिला मरीजों के अल्ट्रासाउंड जांच के लिए अलग-अलग केंद्र भी हो जायेगा. रोजाना 50 की संख्या में लौट रहे मरीजों को राहत भी मिलेगी. मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि ओपीडी भवन के पहले फ्लोर पर दूसरे अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है. कमरे का रंगरोगन जारी है, यहां पर मशीन भी लगायी जा रही है. 15 अगस्त के पहले दूसरा अल्ट्रासाउंड जांच केंद्र शुरू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है