बीपी व शुगर की स्क्रीनिंग में भागलपुर रहा नंबर वन
बीपी व शुगर की स्क्रीनिंग में भागलपुर रहा नंबर वन
वरीय संवाददाता, भागलपुर एनसीडी स्क्रीनिंग में भागलपुर जिले को पूरे राज्य में पहला स्थान मिला है. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी ने बताया कि अप्रैल से जुलाई के बीच जिले के सरकारी अस्पतालों में आने वाले सर्वाधिक मरीजों की बीपी व शुगर की जांच की गयी. भागलपुर में जांच की दर शत-प्रतिशत रही. वहीं ओरल कैंसर की जांच में बिहार में दूसरा और ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर की जांच में चौथे स्थान पर रहा. डॉ मनस्वी ने इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम को बधाई दी. इनमें पीरपैंती, गोपालपुर, सन्हौला, सबौर, सुलतानगंज, नारायणपुर प्रखंड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वहीं जगदीशपुर का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा. राज्य मुख्यालय ने 200% एनसीडी स्क्रीनिंग में पूरे राज्य में नंबर वन ब्लॉक के लिए पीरपैंती की विशेष प्रशंसा की. गोपालपुर ने 170 प्रतिशत व सबौर ने 147 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया. डॉ मनस्वी ने बताया कि बीपी, शुगर समेत ब्रेस्ट, ओरल व सर्वाइकल कैंसर के मरीज के बाद इन्हें इलाज के लिए हाइयर सेंटर भेजा जाता है. उन्होंने बताया कि पोर्टल पर अपलोड में परेशानी के कारण जगदीशपुर व मोहद्दीनगर की उपलब्धि शून्य रही. इन केंद्रों को पूर्व में चेतावनी भी दी गयी थी. मुख्यालय स्तर से कार्रवाई करने का निर्देश मिला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है