13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला ने एक साथ तीन बच्ची को दिया जन्म

महिला ने एक साथ तीन बच्ची को दिया जन्म

भागलपुर. नाथनगर के साहेबगंज निवासी महिला लक्ष्मी देवी ने शनिवार को तीन बच्ची को जन्म दिया. महिला का प्रसव मायागंज अस्पताल के स्त्री रोग एवं प्रसव विभाग में हुआ. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन कर डिलीवरी की गयी. मां व तीनों बच्ची की हालत स्थिर है. सभी के हेल्थ पर विशेष निगरानी रखी गयी है. डॉक्टर का कहना है कि 10 हजार में एक प्रसव के दौरान तीन बच्चे की डिलीवरी की संभावना है. तीन बच्चों की एक साथ डिलीवरी को मेडिकल टर्म में ट्रपलेट कहा जाता है. _____________________ मायागंज अस्पताल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत सोमवार से भागलपुर. मायागंज अस्पताल की जर्जर दीवार, छज्जा व रेलिंग समेत अन्य क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम सोमवार से शुरू होगा. अस्पताल के अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि ओपीडी, इंडोर, इमरजेंसी समेत अन्य जगहों पर सर्वे कर क्षतिग्रस्त हिस्से को चिह्नित कर लिया गया है. टूट कर लटक रहे हिस्सों को गिरा दिया जायेगा. वहीं, ईंट व प्लास्टर जोड़कर इस हिस्से को मजबूत किया जायेगा. ओपीडी के बाहर मरीजों को खड़े रहने के स्थान पर टिन का शेड लगाया जायेगा. स्टोर की छत से पानी टपक रहा है. इस हिस्से की भी मरम्मत करायी जायेगी. यह काम जल्द पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें