वरीय संवाददाता, भागलपुर गंगा का जलस्तर बढ़ने के साथ नदी व विक्रमशिला सेतु के बीच की जगह छोटी हो गयी है. जिससे जहाज गुजरने में परेशानी हो रही है. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के भागलपुर प्रभारी आरआर कौशिक ने बताया कि नवगछिया तट होकर नदी के मुख्य चैनल से जहाज का परिचालन बंद कर दिया गया है. अब बरारी तट से पुल के नीचे से जहाज का परिचालन हो रहा है. बरारी तट के पास तीन से चार पिलरों व नदी के बीच फिलहाल 15 मीटर ऊंचाई है. नवगछिया तट पर महज छह मीटर जगह रह गयी है. जगह कम होने की वजह से नवगछिया तट से जहाज को निकालने में अब रिस्क है. यह भी बताया कि अभी जलस्तर और बढ़ने का अनुमान है, सर्वे किया जा रहा कि कहां से जहाज को निकाला जाये. गंगानदी की गहरायी अधिकतम 15 मीटर तक पहुंची : भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के अनुसार इस समय गंगा की अधिकतम गहरायी 15 मीटर तक पहुंच गयी है. वहीं इंजीनियरिंग कॉलेज घाट, श्मशान घाट, बरारी पुल घाट, मानिक सरकार घाट व बूढ़ानाथ मंदिर घाट के सामने बैरिया धार की गहरायी सात मीटर है. गहरायी अधिक रहने से जहाज के परिचालन में आसानी हो रही है. इस होकर जहाज की आवाजाही गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद शुरू हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है