ओपीडी में उमड़े मरीज, जमीन पर बैठकर कराया रजिस्ट्रेशन
ओपीडी में उमड़े मरीज, जमीन पर बैठकर कराया रजिस्ट्रेशन
फोटो सिटी में मायागंज अस्पताल ओपीडी नामक वरीय संवाददाता, भागलपुर मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ओपीडी में इलाज कराने के लिए सप्ताह के पहले दिन सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओपीडी की दोनों पालियों में कुल 2240 मरीजों ने इलाज कराया. वहीं हर मरीजों के साथ आये दाे से तीन परिजनों के कारण ओपीडी परिसर में खचाखच भरा रहा. एक मरीज को ओपीडी में इलाज कराने में काफी समय लग गया. मरीजों व उनके परिजनों को सबसे ज्यादा परेशानी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर हुई. पर्ची कटाने के लिए महिलाओं व पुरुषों की दो-दो लंबी कतार लगी रही. पर्ची कटाने के लिए कई लोग जबरन आगे जाने का प्रयास करते रहे. इस कारण कतार में खड़े लोग शोर शराबा कर रहे थे. हो हंगामे की आशंका से सुरक्षा गार्ड बार-बार कतार को व्यवस्थित करते दिखे. सुरक्षा गार्डों ने बताया कि जबतक नया रजिस्ट्रेशन काउंटर ओपीडी भवन से बाहर नहीं बनेगा. भीड़ के दौरान समस्या उत्पन्न होती रहेगी. इधर, कतार में लगी कई महिला मरीज थककर जमीन पर बैठी नजर आयीं. पुरुषों की कतार में खड़े अधिवक्ता प्रशांत सिंह ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को बैठने की जगह दी जाती है. टोकन सिस्टम से बारी-बारी से मरीजों को बुलाया जाता है. लेकिन इतने बड़े अस्पताल में अव्यवस्था ही नजर आती है. बता दें कि ओपीडी के पैथोलॉजी, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे, दवा काउंटर व डॉक्टर चेंबर के बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है