एएनएम-आर ने सीएस कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, नहीं मिले सिविल सर्जन
एएनएम-आर ने सीएस कार्यालय में सौंपा ज्ञापन, नहीं मिले सिविल सर्जन
वरीय संवाददाता, भागलपुर बिहार संविदा एएनएम आर संघर्ष मोर्चा महासंघ गोपगुट के नेतृत्व में एएनएम आर की हड़ताल बुधवार काे भी जारी रहा. एएनएम ने सीएस कार्यालय में अपनी मांगाें का ज्ञापन दिया. सीएस ने मुलाकात नहीं की. इसमें दो मुख्य मांगाें में समान काम, समान वेतन एवं फेस उपस्थिति पर रोक लगाना शामिल है. वहीं जल्द से जल्द हमारे बकाए मानदेय का भुगतान हाे.नर्साें ने कार्यालय में कहा कि वे लाेग नियमित टीकाकरण के कार्य काे बाधित करने की तैयारी कर रही हैं. सीएस कार्यालय के कर्मचारी ने उन्हें समझाया कि ऐसा करने पर केस दर्ज हो सकता है. राष्ट्रीय कार्यक्रम बाधित नहीं कर सकते. एएनएम आर ने नुक्कड़ नाटक कर अपनी समस्या को सामने रखा. मौके पर एएनएम संविदा मोर्चा भागलपुर गोपगुट की जिला सचिव पूजा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रेरणा कुमारी, रेखा कुमारी, बबली कुमारी, प्रतिमा भारती, कोमल कुमारी ,मोनिका कुमारी ,डेजी कुमारी ,पूनम कुमारी ,आशा कुमारी, रीना कुमारी ,रुचि कुमारी ,अनामिका कुमारी, तुलसी कुमारी, मधु कुमारी ,स्वीटी कुमारी ,अर्चना कुमारी ,कल्याणी कुमारी ,स्वर्णलता कुमारी ,सृष्टि कुमारी के साथ कई अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है