Loading election data...

महिला डॉक्टरों व छात्राओं को नाइट ड्यूटी में मिले विशेष सुरक्षा

महिला डॉक्टरों व छात्राओं को नाइट ड्यूटी में मिले विशेष सुरक्षा

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 9:56 PM

– जेएलएनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने अस्पताल अधीक्षक को सौंपा मांगपत्र – अस्पताल व हाॅस्टल में सीसीटीवी सर्विलांस व लाइट की समुचित व्यवस्था करने की मांग की वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के सदस्यों ने अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार से मिलकर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग की. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ कुमार आदित्य के नेतृत्व में अधीक्षक को सुरक्षा से जुड़ा मांगपत्र भी सौंपा गया. अधीक्षक को बताया गया कि कोलकाता में मेडिकल छात्रा के साथ हुई जैसी घटनाएं हमारे कैंपस में भी किसी भी दिन हो सकती है, इसलिए आवश्यक कदम उठाये जायें. सुरक्षा गार्डों की संख्या को बढ़ायें. कैजुअल्टी विंग और ऑन-ड्यूटी डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए हर समय कम से कम एक फिमेल सुरक्षा गार्ड की तैनाती हो. महिला डॉक्टरों और छात्रों के लिए एक अलग महिला डीडीआर (डॉक्टर ड्यूटी रूम), जिसमें एक वॉशरूम, सुरक्षा कर्मियों का प्रावधान हो. जगह-जगह सीसीटीवी की व्यवस्था हो. रात्रि ड्यूटी के दौरान महिला डॉक्टरों को अस्पताल से उनके हॉस्टल तक लाने और ले जाने के लिए सुरक्षा गार्डों की उपलब्धता हो. सार्वजनिक डोमेन पर सीसीटीवी फुटेज का प्रदर्शन हो. अस्पताल परिसर और छात्रावासों के प्रमुख क्षेत्रों में उचित प्रकाश व्यवस्था हो. छात्रावासों और अस्पताल परिसर के आसपास काम करने का एक सुरक्षित तरीका सुनिश्चित किया जाये. एक महिला शिकायत निवारण समिति (डब्ल्यूजीआरसी) की नियुक्ति और गठन किया जाये. भारत सरकार के राष्ट्रीय महिला आयोग अधिनियम, 1990 के तहत महिला डॉक्टरों और छात्रों की शिकायतों को दायर किया जाये. कार्यस्थल पर महिलाओं की गोपनीयता बनाये रखने के साथ उनकी सुरक्षा के संबंध में तत्काल कार्रवाई और जांच करने में मदद मिलेगी. सार्वजनिक रूप से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाये. मामले पर अस्पताल अधीक्षक ने तुरंत कार्यवाही का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि छात्रों की सभी मांग जायज है, इसे तत्काल पूरा कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version