रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठेगा मायागंज अस्पताल की बदहाली का मुद्दा
रोगी कल्याण समिति की बैठक में उठेगा मायागंज अस्पताल की बदहाली का मुद्दा
– प्रमंडलीय आयुक्त आज करेंगे अस्पताल के सभी डॉक्टरों व पदाधिकारियों के साथ समीक्षा वरीय संवाददाता, भागलपुर प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में 14 मई को रोगी कल्याण समिति की बैठक होगी. बैठक में मायागंज अस्पताल में मरीजों के इलाज में कम पड़ रहे संसाधनों की समीक्षा होगी. वहीं इसे पूरा करने का फैसला लिया जायेगा. बैठक में फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के लिए इमरजेंसी वार्ड शुरू करने और ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर को बिल्डिंग से बाहर बनाने को लेकर चर्चा की जायेगी. वहीं डेंटल विभाग का ऑपरेशन थियेटर बनाने, ओपीजी जांच सेवा शुरू करने, टीबी एंड चेस्ट विभाग का खुद ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए स्थान का चयन करने समेत सुलभ शौचालय व जनौषधि केंद्र से किराया न मिलने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है. रोगी कल्याण समिति की तैयारी को लेकर मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार ने सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की थी. बैठक में विभाग में जरूरी काम या फिर बदलाव से जुड़ा प्रस्ताव मांगा गया थी. अब इस प्रस्तावों को सूचीबद्ध कर लिया गया है. अस्पताल प्रबंधन की कोशिश रहेगी कि इन प्रस्तावों की समिति की बैठक में पास कराया जाये. इधर, रोगी कल्याण समिति की बैठक को लेकर सोमवार को दिनभर अस्पताल में तैयारियां चलती रही. मायागंज के इमरजेंसी वार्ड में ट्राइएज रूम चालू भागलपुर . मायागंज अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के इमरजेंसी वार्ड में सोमवार से 10 बेड का ट्राइएज रूम शुरू किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि यहां पर हड्डी, सर्जरी, मेडिसीन व शिशु रोग विभाग के एसओडी ड्यूटी करेंगे. इलाज के लिए आने वाले गंभीर मरीजों की जांच पहले ट्राइएज रूम में होगी. जांच के बाद मरीजों को संबंधित विभागों में भेजा जायेगा. मरीज की स्थिति के आधार पर त्वरित इलाज शुरू होगा. अधीक्षक ने सोमवार को ट्राइएज रूम का निरीक्षण भी किया. इस दौरान इमरजेंसी विभाग के प्रभारी डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारी थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है