– मायागंज अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को 1674 मरीजों ने कराया इलाज – कोलकाता में महिला डॉक्टर की हत्या के विरोध में बीते 13 अगस्त से जारी जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल समाप्ति के बाद मरीजों व अस्पताल प्रबंधन ने राहत की सांस ली. गुरुवार को मायागंज अस्पताल को ओपीडी भवन का ताला नौ दिन बाद खुला. दिनभर दो पालियों में 1779 मरीजों का इलाज किया गया. ओपीडी भवन मरीजों व उनके परिजनों की भारी भीड़ लगी रही. जितने मरीज थे, उनसे दोगुनी संख्या में परिजन साथ आये थे. मरीजों व परिजनों की लंबी कतार रजिस्ट्रेशन काउंटर पर लगी रही. वहीं डॉक्टर चेंबर समेत अल्ट्रासाउंड केंद्र, एक्सरे केंद्र, दवा काउंटर समेत पैथोलॉजी सेंटर पर मरीजों की भीड़ लगी रही. नीलकंठ नगर से अपनी मां का इलाज कराने आये परिजन दीपक कुमार ने बताया कि दो दिन पहले भी आये थे. लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण वापस लौटना पड़ा था. इलाज में लगे डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को अधिकांश पुराने मरीजों के पेडिंग मामले थे. एक सप्ताह बाद इनके रिपोर्ट को देखकर दवा लिखी गयी. वहीं कई मरीजों को दोबारा जांच लिखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है