शाम की बारिश से गर्मी व ऊमस से राहत
शाम में बारिश होने से गर्मी व ऊमस से राहत
शहर में गुरुवार शाम को हुई बारिश के बाद लोगों को ऊमस से राहत मिली. दिनभर तेज धूप के कारण लोग गर्मी से बेहाल थे. 22 अगस्त को दोपहर में अधिकतम तापमान 33 डिग्री व सुबह के समय न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. सुबह में हवा में नमी की मात्रा 76 प्रतिशत रही. 4.8 किमी/घंटा की गति से पूर्वा हवा चलती रही. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगस्त के शेष बचे दिनों में जिले में मध्यम बारिश का अनुमान है. अगस्त में अबतक 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है. वहीं जुलाई में भी 34 प्रतिशत कम बारिश हुई थी. इस समय जिले में धान की रोपनी का काम करीब-करीब पूरा हो गया है. बारिश के अभाव में खेत में जमा पानी सूखने लगा है. किसान परेशान हैं. किसानों को झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार है. बीएयू सबौर की ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 25 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आसमान में घने बादल छाये रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है