छात्रों व शिक्षकों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली

छात्रों व शिक्षकों को तंबाकू सेवन नहीं करने की शपथ ली

By Prabhat Khabar News Desk | August 22, 2024 9:37 PM

स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को इंटरस्तरीय विद्यालय सबौर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ पंकज कुमार मनस्वी के निर्देश पर छात्रों व शिक्षकों को कोटपा कानून व तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी. तंबाकू से कैंसर की बीमारी व मानसिक स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी. कार्यक्रम को कैंसर टीम की डीटीओ व साइकोलॉजिस्ट ने संबोधित किया. साइकोलॉजिस्ट डॉ निशांत ने कहा कि तंबाकू व मादक पदार्थ का सेवन गलत आदत है. मानसिक स्वास्थ्य का ख्याल शारीरिक स्वास्थ्य की तरह रखना चाहिये. डीटीओ डॉ श्रुति सागर ने कहा कि कैंसर का सही समय पर पहचान के लिए स्क्रीनिंग एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है. कैंसर का समय पर इलाज जरूरी है. कार्यक्रम में डॉ स्नेहा व डॉ साक्षी ने छात्रों व शिक्षकों को तंबाकू का सेवन नहीं करने की शपथ दिलायी. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकगण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version