टायफाइड से पीड़ित बच्चों का प्लेटलेट्स हो रहा कम, अभिभावक परेशान

टायफाइड से पीड़ित बच्चों का प्लेटलेट्स हो रहा कम, अभिभावक परेशान

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 9:10 PM

– दूषित जल व भोजन से टाइफाइड व जॉन्डिस के मरीज 40 प्रतिशत तक बढ़े – बारिश की वजह से जगह-जगह जलजमाव और गंदगी के कारण लोग टाइफाइड व जॉन्डिस जैसी बीमारी से ग्रसित हो रहे हैं. मायागंज व सदर अस्पताल में इन दिनों जांच में टाइफाइड के केस अधिक मिल रहे हैं. बुखार से पीड़ित अधिकांश मरीजों की रिपोर्ट टायफाइड पॉजिटिव आ रही है. वहीं कुछ मरीज जॉन्डिस के भी मिल रहे हैं. अगर मरीज को बुखार के साथ सर्दी खांसी रहती है तो ऐसे केस वायरल इंफेक्शन के रहते हैं. शहर के एक निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे नौ वर्षीय बच्ची के पिता अशोक सिन्हा ने बताया कि टायफाइड रिपोर्ट पॉजिटिव है. वहीं बच्ची का प्लेटलेट्स काउंट भी 90 हजार के नीचे है. आशंका है कि कहीं बच्ची को टायफाइड व डेंगू साथ-साथ तो नहीं हो गया है. वहीं सदर अस्पताल में 15 वर्षीय किशोर का इलाज करा रहे नयाबाजार निवासी राजीव सिंह ने भी टायफाइड पॉजिटिव व प्लेटलेट्स काउंट कम होने की बात कही. पानी की कमी व बुखार से प्लेटलेट्स कम हो रहा : मामले पर शहर के वरीय फिजिशियन डॉ विनय कुमार झा ने बताया कि इन दिनों टायफाइड व जॉन्डिस के मामले 40 प्रतिशत तक बढ़े हैं. कुछ केस में शरीर में पानी की कमी व टायफाइड तेज बुखार के कारण प्लेटलेट्स के मामले आये हैं. ऐसी स्थिति में मरीजों को परेशान नहीं होना है. टायफाइड का प्लेटलेट्स से कोई लेना देना नहीं है. टायफाइड में आंत का इंफेक्शन होता है. यह गंदा पानी व दूषित भोजन से होता है. ऐसे मामले में डॉक्टर की सलाह जरूरी है. उन्होंने बताया कि संक्रमण के मौसम में घर के सभी लोग दिन में कई बार हाथ को साबून से साफ करें. पानी को उबालकर पीने से बीमारी का चांस कम हो जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version