जेएलएनएमसीएच के 35 छात्रों को नीट पीजी परीक्षा में मिली सफलता

जेएलएनएमसीएच के 35 छात्रों को नीट पीजी परीक्षा में मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | August 27, 2024 9:20 PM

नीट पीजी परीक्षा 2024 के रिजल्ट में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 35 से अधिक छात्रों ने शानदार सफलता पायी है. सफल छात्रों को मेडिकल कॉलेज परिसर में मंगलवार को सम्मानित किया गया. सफल छात्रा अदिति कुमारी को 5186 रैंक मिला. इन्होंने कहा कि पहले व दूसरे इयर से ही पढ़ाई को लेकर सजग रहना है. सफलता में शिक्षकों का सहयोग रहा. परीक्षा में प्रैक्टिकल से संबंधित कई प्रश्न आये. रिजल्ट कई दिनों से अटका हुआ था. 5190 रैंक प्राप्त करने वाले ऋषभ कुमार ने बताया कि अपना काम इमानदारी से करें. अस्पताल या कक्षा हर जगह लगन से काम करना है. हर विषय में मेहनत करें. 6873 रैंक वाले रोहित कुमार ने कहा कि सफलता का राज प्रथम इयर से ही तैयारी में लगा रहा. बेसिक्स पर विशेष ध्यान दिया. अंतिम में वही नोट्स काम आया. यूजी में फिजिक्स, केमेस्ट्री व बायोलॉजी पढ़ते हैं. जबकि एमबीबीएस में चार साल के दौरान 19 विषय पढ़ते हैं. पीजी प्रवेश परीक्षा में ही इससे से जुड़े प्रश्न आते हैं. इंटर्नशिप ड्यूटी का भी दबाव रहता है. कॉलेज के शिक्षकों से काफी सहयोग मिला. 9701 रैंक प्राप्त करने वाले शुभम कुमार ने कहा कि प्रथम वर्ष से लेकर फाइनल तक मेहनत का नतीजा है. सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को काॅलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को पीजी करने के लिए जेएलएनएमसीएच समेत कई अच्छा कॉलेज मिलेगा. उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी व ग्रुप स्टडी करने वाले छात्रों को सफलता मिली है. जेएलएनएमसीएच में पीजी कोर्स की 69 सीट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version