सेंट्रलाइज ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर का ट्रायल सफल रहा

सेंट्रलाइज ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर का ट्रायल

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 9:00 PM

पहले दिन 40 मरीजों के ब्लड व यूरिन का लिया सैंपल भागलपुर . मायागंज अस्पताल में चार माह पहले बनकर तैयार हुए सेंट्रलाइज ब्लड सैंपल कलेक्शन सेंटर का ट्रायल मंगलवार को किया गया. पहले दिन 40 मरीजों के ब्लड व यूरिन का सैंपल लिया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को जेनरेटर लगाने का काम पूरा हो गया है. अब सेंटर चालू ही रहेगा. एक दो दिन और ट्रायल चलेगा. इसके बाद ओपीडी व इंडोर के मरीजों की पैथोलॉजी जांच इसी केंद्र से होगा. मरीजों को अब पैथोलॉजी टेस्ट कराने के लिए मरीजों को लंबी कतार से मुक्ति मिलेगी. वहीं रिपोर्ट भी जल्द मिल जायेगी. उन्होंने बताया कि बुधवार से बायोप्सी से संबंधित हिस्टोपैथोलॉजी व कैंसर के लिए साइटोलाॅजी जांच के लिए खून का सैंपल लिया जायेगा. पहले इसके लिए मेडिकल कॉलेज नौलखा जाना पड़ता था. रिपोर्ट भी 15 दिन की बजाय सात दिन में मिल जायेगी. —————– रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थगित भागलपुर . प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में 14 मई को प्रस्तावित रोगी कल्याण समिति की बैठक स्थगित हो गयी है. बैठक में मायागंज अस्पताल में मरीजों के इलाज में कम पड़ रहे संसाधनों की समीक्षा होनी थी. अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से बैठक स्थगित की गयी है. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय के अनुसार अगली तिथि तय होने के बाद बैठक होगी. बता दें कि बैठक में फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में मेडिसिन विभाग के लिए इमरजेंसी वार्ड शुरू करने और ओपीडी के रजिस्ट्रेशन काउंटर को बिल्डिंग से बाहर बनाने को लेकर चर्चा की जायेगी. वहीं डेंटल विभाग का ऑपरेशन थियेटर बनाने, ओपीडी जांच सेवा शुरू करने, टीबी एंड चेस्ट विभाग का खुद ऑपरेशन थियेटर बनाने के लिए स्थान का चयन करने समेत सुलभ शौचालय व जनौषधि केंद्र से किराया न मिलने संबंधी प्रस्ताव तैयार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version