जिले का मौसम मंगलवार को ऊमस भरा रहा. आसमान में अधिकांश समय बादल छाये रहे. जिले के कुछ जगहों पर 14.1 मिलीमीटर बारिश भी हुई. 7.1 किमी/घंटे की गति से पूर्वा हवा चलती रही. हवा में नमी की मात्रा 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 28 अगस्त से एक सितंबर तक के बीच जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 31-32 डिग्री व न्यूनतम 25-26 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 70 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 45 से 55 प्रतिशत रह सकती है. पूर्वानुमान की अवधि में 10-15 किमी/घंटा की गति से अगले दो दिन पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. धान में खैरा बीमारी का करें उपचार : अगात धान की फसल में खैरा बीमारी दिखाई पड़ने लगी है. ऐसी स्थिति में एक हेक्टेयर खेत में जिंक सल्फेट 5.0 किलोग्राम व 2.5 किलोग्राम बुझा चूना का 500 लीटर पानी में घोल बना कर आसमान साफ रहने पर छिड़काव करें. पिछात रोपी गयी धान की फसल में खरपतवार नियंत्रण के कार्य को प्राथमिकता दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है