भागलपुर. टीएमबीयू में स्नातक सेमेस्टर एक (सत्र : 2024-28) में पंजीयन की तिथि बढ़ाने को लेकर कई विद्यार्थी डीएसडब्ल्यू डॉ बिजेंद्र कुमार से मिले. इसकी जानकारी डीएसडब्ल्यू ने परीक्षा विभाग को दी. इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने बताया कि अबतक पंजीयन तिथि बढ़ाने का निर्णय नहीं लिया गया है. पूर्व में भी एक बार तिथि विस्तारित की गई थी. अब तिथि बढ़ाने को लेकर कुलपति से मागदर्शन मांगा जायेगा. ————————- विश्वविद्यालय परिसर से कम होने लगा बाढ़ का पानी भागलपुर. गंगा के जलस्तर में कमी होने के बाद टीएमबीयू के लालबाग परिसर से भी जलजमाव कम होने लगा है. टीएमबीयू परिसर के पिछले हिस्से से भी पानी तेजी से घट रहा है. बाढ़ का खतरा कम होने से गर्ल्स हॉस्टल की छात्राओं व लालबाग में रह रहे शिक्षकों ने राहत की सांस ली है. दियारे से विस्थापित बाढ़ पीड़ितों ने टिल्हा कोठी परिसर में कुलपति के आदेश के विपरीत बांस बल्ला गाड़कर अपना आशियाना बना लिया है. कुछ दिनों तक विवि के सुरक्षाकर्मी उन लोगों को हटाया भी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है