Loading election data...

यूपीएस की बजाय ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग

यूपीएस की बजाय ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:27 PM

बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ गोपगुट की विशेष शाखा की बैठक बुधवार को जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के ओपीडी परिसर के बाहर हुई. बैठक में संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार साह ने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग पर अब आंदोलन शुरू होगा. इसको लेकर नेशनल मूवमेंट ऑफ ओल्ड पेंशन स्कीम (एनएमओपीएस) एवं बिहार अराजपत्रित महासंघ गोपगुट का निर्देश मिला है. इनके आह्वान पर एक सितंबर को कैंडल मार्च निकाला जायेगा. वहीं दो से छह सितंबर तक स्वास्थ्य कर्मचारी काला बिल्ला लगाकर ब्लैक वीक मनायेंगे. इसको लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पेंशन विहिन स्टाफ नर्सेस, तृतीय एवं चतुर्थ कर्मी काला बिल्ला लगाकर अपने अपने कार्यो का निष्पादन करेंगे. वहीं ब्लैक वीक को नैतिक समर्थन करेंगे. गोपगुट संघ के सचिव अविनाश कुमार ने कहा कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना की मांग को सरकार नजरअंदाज करती रही. पिछले वर्ष कर्मियों ने एनएमओपीएस बैनर तले कई आंदोलन किये. आंदोलन के बाद केंद्र सरकार अब यूनिफाइड पेंशन योजना यूपीएस लागू करने की तैयारी में है. सरकार अगर कर्मचारियों हित चाहती है तो हमें हुबहू पुरानी पेंशन योजना को लागू करें. हमें यूपीएस बहाल करें हमें यूपीएस मंजूर नही है. बैठक में राकेश कुमार, राज मोहन यादव, भोला दास, रजनीकांत, सविता कुमारी, कल्पना कुमारी, वीणा कुमारी, रीना कुमारी, सुनिता कुमारी, विभा कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता भारती, सताक्षी कुमारी, पूजा कुमारी, कल्पना कुमारी. कृति किरण मुर्मू, मुन्नी कुमारी, प्रीति कुमारी, बसंती कुमारी, कुमारी रजनी, अन्नु कुमारी, मंजू कुमारी, माधवी सिन्हा समेत अन्य कर्मी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version