Loading election data...

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में उमड़े मरीज, इलाज में विलंब होने पर किया हंगामा

मायागंज अस्पताल के ओपीडी में उमड़े मरीज, इलाज में विलंब होने पर किया हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:29 PM

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को इलाज के लिए मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी. ओपीडी की दो पालियों में 2300 से अधिक मरीजों ने इलाज कराया. इतनी ही संख्या में मरीज के परिजन ओपीडी भवन में थे. भीड़ अधिक होने से भवन में पैर रखने की जगह नहीं बची. सुबह ओपीडी का पंजीयन काउंटर खुलते ही मरीज व परिजनों की लंबी कतार दोपहर एक बजे के बाद तक लगी रही. भीड़ अधिक रहने के कारण पंजीयन काउंटर पर मरीजों व परिजनों के बीच खूब विवाद हुआ. हो-हंगामे के बीच सुरक्षाकर्मी शांति व्यवस्था बनाने में लगे रहे. ओपीडी में हर बुधवार को क्लब फुट से पीड़ित बच्चों का प्लास्टर किया जाता है. पीएसएम विभाग के आगे परिजन अपने बच्चों को लेकर कतार में खड़े रहे. वहीं खुद से बच्चों का प्लास्टर निकालते देखे गये. अपनी बारी का इंतजार कर रहे मरीजों का धैर्य विलंब के कारण बार-बार टूट रहा था. इस जगह पर भी परेशान मरीज कई बार विवाद करते नजर आये. ओपीडी के हेल्थ मैनेजर सौरभ कुमार ने बताया कि सभी मरीजों का रजिस्ट्रेशन व इलाज में भीड़ के कारण थोड़ी परेशानी हुई. गार्ड की मदद से विवाद को समाप्त कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version